Noida news : थाना फेस -3 में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 7 लोगों ने उसे अपने जाल में फंसाकर पेंशन दिलवाने के नाम पर उससे हस्ताक्षर करवाया तथा गढ़ी चौखंडी गांव स्थित तीन प्लाट को किसी और को उसे प्लाट का मालिक बताकर बेच दिया। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Noida news :.
थाना फेस- 3 के प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि राजू पुत्र कालीचरन ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसके एक दूर के रिश्तेदार रोहित ने उनसे संपर्क किया, तथा कहा कि मैं गाजियाबाद में रहता हूं, तथा गरीब लोगों की पेंशन बंधवाता हूं। अगर तुम मेरे साथ नोएडा चलो तो तुम्हारी 5 हजार रुपए मासिक की पेंशन बंधवा दूंगा। पीड़ित उसके झांसे में आ गया तथा 27 जुलाई वर्ष 2023 को नोएडा आए।
पीड़ित के अनुसार वहां पर उसे सुरेंद्र कुमार ,गीता देवी, प्रवीण यादव, रविंद्र, निखिल चौहान व बॉबी ठाकुर आदि मिले। पुरोहित व बॉबी ठाकुर ने उससे कुछ कागजों पर हस्ताक्षर करवाए और अंगूठा लगवाया। उन दस्तावेज को इन लोगों ने अपने पास रख लिया, तथा उसे वापस भेज दिया। आरोपियों ने कहा कि पेंशन बधवाने के लिए एक बार तुम्हें फिर नोएडा आना पड़ेगा।
पीड़ित के अनुसार 3 अगस्त 2023 को उसे दोबारा नोएडा बुलाया गया, तथा कुछ कागजों पर अंगूठा लगवा कर वापस भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि पीड़ित ने जब अगले महीने फोन करके पेंशन अपने खाते में नहीं आने की बात की तो आरोपियों ने कहा कि कुछ दिन इंतजार कीजिए आपकी पेंशन खाते में आ जाएगी। इस तरह से 3 माह बाद जब पीड़ित के खाते में पेंशन नहीं आई तो वह नोएडा पहुंच तथा जहां पर हस्ताक्षर किया था उसे कार्यालय में जाकर पूछताछ किया। बाद में पीड़ित को पता चला है कि इनका एक ठगो का गिरोह है। इन लोगों ने अनुचित लाभ प्राप्त करने के उद्देश्य से पीड़ित के नकली आधार कार्ड विनोद कुमार पुत्र नानक निवासी ग्राम गढी चौखंडी के नाम से बनवा लिया, तथा उसके आधार पर तीन प्लाटों का फर्जी बैनामा कर लाखों रुपए की अवैध कमाई की। पीड़ित ने जब आरोपियों से संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि हम इसी तरह से अपराध करते हैं, अगर तुमने किसी से शिकायत की तो तुम्हारी हत्या करवा देंगे ।थाना प्रभारी ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर पीड़ित ने बीती रात को थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस ने रोहित, बॉबी ठाकुर, सुरेंद्र कुमार, गीता देवी, प्रवीण यादव, रवींद्र तथा निखिल चौहान के खिलाफ धारा 419, 420, 467, 468, 471, 420 , और 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।