Noida news : अगर आप ई- रिक्शा में सवार होकर नोएडा में जा रहे है तो सावधान हो जाएं। ई- रिक्शा चालक लुटेरा हो सकता है। कुछ दूर जाने के बाद वह अपने साथियों को बुलाकर आपके साथ वारदात को अंजाम दे सकता है। ऐसा ही एक वाक्य एक महिला के साथ नोएडा में हुआ है।
Noida news :
थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि श्रीमती गीता पत्नी संतोष कुमार निवासी काशीराम कॉलोनी सेक्टर 45 ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 28 मार्च को वह अपने बच्चों को लेकर एक ई- रिक्शा में सवार होकर विद्यालय गई थी। वह वापस उसी ई -रिक्शा से लौट रही थी। पीड़िता के अनुसार वापस आते समय ई- रिक्शा चालक ने फोन करके अपने परिचय की दो महिलाओं और एक बच्ची को बुला लिया।
सेक्टर 29 के पास दो महिलाएं और 10 वर्षीय बच्ची ई- रिक्शा में बैठ गए। उन्होंने बताया कि पीड़िता का आरोप है कि कुछ दूर चलने के बाद महिलाओं ने उसके साथ अजीब व्यवहार करना शुरू कर दिया, तथा बच्ची ने महिला के पैर को कुचलना शुरू कर दिया। इस बीच पीड़ित महिला डिस्टर्ब हो गई तथा ई रिक्शा में सवार महिलाओं और बच्ची ने उनके बैग में रखे हुए 25 हजार रुपए निकाल लिया। पीड़िता का आरोप है कि ई- रिक्शा चालक ललन ने जानबूझकर उसके साथ इस तरह की वारदात को अंजाम दिलवाया है। थाना प्रभारी ने बताया कि ई- रिक्शा चालक और दो महिलाएं और एक बच्ची के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस घटना ने नोएडा में ई- रिक्शा में चलने वाले लोगों की सुरक्षा पर सवालिया निशान लगा दिया है। मालूम हूं कि इससे पहले भी कई बार ई- रिक्शा में सवार होकर जाने वाली महिलाओं और युवतियों के साथ लूटपाट और चोरी की वारदात हो चुकी हैं। पुलिस को शक है कि कुछ बदमाश ई- रिक्शा चालक के भेष में अपराधों को कारित कर रहे हैं।