Greater Noida news : पहले लूटा फिर विरोध करने पर जान से मारने की दी धमकी

Greater Noida news :थाना ईकोटेक -3 क्षेत्र के कुलेसरा पुस्ता के पास रहने वाले एक व्यक्ति के घर पर 3 अप्रैल की रात को हथियारबंद बदमाश आए। बदमाशों ने उसके घर पर बंधी 9 बकरियों को जबरन कार में भरना शुरू कर दिया। इसी बीच पीड़ित की मां आ गई तो उन्होंने उनके गर्दन पर चाकू लगा लिया दिया। पीड़ित की मां के शोर मचाने पर युवक भी मौके पर आया। बदमाशो ने उसे पिस्तौल दिखाकर धमका दिया। बदमाश उसके घर में बधी 9 बकरियां तथा अलमारी में रखे 60 हजार रुपए नगद लूट कर फरार हो गए। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Greater Noida news :
सुभाष कुमार पुत्र लखपत निवासी पुस्ता रोड कुलेसरा ने बताया उसकी मां श्रीमती मुन्नी देवी बकरी का दूध बेचने का व्यापार करती हैं। 3 अप्रैल की देर रात को उसके घर पर 9 बकरियां बंधी थी। पीड़ित के अनुसार दो कार में सवार होकर कई बदमाश उनके घर पर दे रात को आए, तथा उनके घर से बकरियां खोलकर कार में भरने लगे। इसी बीच उनकी मां मुन्नी देवी जाग गई। उन्होंने शोर मचाया तथा बदमाशों का विरोध किया। बदमाशों ने उनके गले पर चाकू रखकर उन्हें धमकाया। इसी बीच पीड़ित सुभाष भी आवाज सुनकर मौके पर आ गया। पीड़ित के अनुसार बदमाशों ने उसकी कनपटी पर पिस्टल लगा दिया। पीड़ित के अनुसार बदमाश उसके घर पर बंधी 9 बकरियों को खोलकर कार में भर ले गए ,तथा उसके घर की अलमारी में रखी करीब 60 हजार रुपए की नगदी भी लूट ले गए।
इस बाबत पूछने पर थाना ईकोटेक-3 के प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार शुक्ला ने बताया कि पीड़ित ने थाने में चोरी की धारा में रिपोर्ट दर्ज कराई है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।