Greater Noida News : नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक की यात्रा सुगम करने के लिए यमुना प्राधिकरण 24 घंटे ई-बसों का संचालन कराएगा। इसके लिए यमुना सिटी में दो रूटों पर बस संचालन किया जाएगा। दोनों रूटों पर बसें आंतरिक सेक्टरों से होकर एयरपोर्ट तक जाएगी। इन बसों को 24 घंटे में 200 किलोमीटर की यात्रा अनिवार्य होगी।
Greater Noida News :
सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया, यमुना सिटी में 250 बसें चलेगी। हालांकि प्रथम चरण में रूट पर यात्रियों की संख्या के आधार पर बसों की संख्या रहेगी। साथ ही इनके सीमित फेरे होंगे। एयरपोर्ट को दिल्ली एनसीआर और पश्चिमी उत्तरप्रदेश के शहर से जोड़ने के लिए ई- बस सेवा शुरू करने की योजना है। तीनों प्राधिकरण अपनी बसें खरीदकर या निजी बस कॉन्ट्रेक्टर से अनुबंध कर इलेक्ट्रिक बसें चलाएगा, ताकि प्रदूषण से भी बचाव हो और ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट का सपना साकार हो सके। ई-बसों का संचालन करने के लिए प्राधिकरणों ने रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल (आरएफपी) जारी कर दिया है। इससे शहर में ऑटो रिक्शा और अन्य कारणों से लगने वाले जाम से निजात मिलेगी। प्रत्येक स्टॉप पर हर 15 मिनट में बस मिलेगी। यमुना सिटी में परी चौक से जेवर एयरपोर्ट वाया रबुपूरा और कासना बस डिपो से एयरपोर्ट वाया गलगोटिया विश्वविद्यालय तक ई बसों का संचालन होगा। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी के लिए नमोभारत और मेट्रो परियोजना शुरू होने में देरी है। ऐसे में इन बसों के जरिए यात्रियों को सुविधा दी जाएगी।