Greater Noida News : विभिन्न जगहों से दो किशोरियां लापता
Greater Noida News : थाना ईकोटेक-तीन क्षेत्र के कुलेसरा गांव में रहने वाले एक व्यक्ति की 16 वर्षीय बेटी घर से लापता है।
थाना ईकोटेक तीन के प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार शुक्ला ने बताया कि एक व्यक्ति ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी 16 वर्षीय बेटी 31 मई से बिना बताए घर से कहीं चली गई है। उन्होंने बताया कि पीड़ित ने शक जाहिर किया है कि कोई अज्ञात युवक उसकी बेटी को बहला फुसला कर ले गया है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Greater Noida News :
थाना प्रभारी ने बताया कि एक अन्य मामले में एक व्यक्ति ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी 16 वर्षीय बहन 10 जून से घर से लापता है। उन्होंने बताया कि उसकी बहन एक युवक के मोबाइल फोन पर लगातार बात करती थी। घर वालों ने कई बार उसे समझाया लेकिन वह नहीं मानी। उसे शक है कि जिस मोबाइल फोन धारक से उसकी बहन बात करती थी, उसी के साथ घर से चली गई है। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।