Greater Noida News : थाना रबूपुरा क्षेत्र के कस्बा रबूपुरा में रहने वाली एक 22 वर्षीय महिला कि दहेज के लिए उसके ससुराल पक्ष के लोगों ने हत्या कर दी। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Greater Noida news :
थाना रबूपुरा के प्रभारी निरीक्षक राघवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि श्रीमती सानिया (22 वर्ष) पत्नी जाहिद निवासी कस्बा रबूपुरा ने बीती रात को अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि मृतका के मायके वालों को घटना की सूचना दी दी गई। महिला की आठ माह पूर्व शादी हुई थी। उन्होंने बताया कि मृतक्का के पिता तौहिद ने उसके पति जाहिद ,सास श्रीमती खिलो ,ससुर नन्नू खान, देवर आरिफ, असरफ, जावेद तथा फकरुन को नामित करते हुए उसके पति समेत ससुराल पक्ष के आधा दर्जन लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। कुछ लोगों को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।