Noida News : जनपद में विभिन्न हादसों में हुई 7 की मौत

May 10, 2024 - 12:48
Noida News : जनपद में विभिन्न हादसों में हुई 7 की मौत
symbolic Image

Noida News : 

 विभिन्न जगहों पर हुए विभिन्न सड़क हादसो में 4 लोगों की मौत हो गई है।
 पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना दादरी क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में दुष्यंत सिंह पुत्र मनोज उम्र 21 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उनकी मौत हो गई। वह मूल रूप से जनपद अलीगढ़ के रहने वाले थे। उन्होंने बताया कि थाना बिसरख क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में श्रीमती सुनीता देवी की मौत हो गई है। उनकी उम्र 32 वर्ष है। मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना जेवर क्षेत्र में हुई एक सड़क हादसे में हरपाल उम्र 30 वर्ष की मौत हो गई है। मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना रबूपुरा क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में कमलेश तिवारी की मौत हो गई है।
विभिन्न जगहों पर करंट लगने से दो की मौत
 विभिन्न जगहों पर रहने वाले दो लोगों को बिजली का करंट लग गया, जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई है। पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना सेक्टर 63 क्षेत्र में रहने वाले जसबीर उम्र 24 वर्ष को उनके घर पर बिजली का करंट लग गया। इस घटना में उनकी मौत हो गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि थाना सेक्टर 49 क्षेत्र में के बरौला गांव में संतोष कुमार नामक व्यक्ति को बिजली का करंट लग गया। इस घटना में उसकी मौत हो गई है।
ट्रेन की चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौत
 दादरी दादरी रेलवे स्टेशन पर एक व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आ गया। इस घटना में उसकी मौत हो गई है।
 पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि दादरी रेलवे स्टेशन पर ओम प्रकाश पुत्र श्रीपाल उम्र 24 वर्ष बृहस्पतिवार की शाम को ट्रेन की चपेट में आ गए। इस घटना में उनकी मौत हो गई। मृतक मूल रूप से जनपद अलीगढ़ के बन्ना देवी क्षेत्र का रहने वाला था। उन्होंने बताया कि जीआरपी दादरी में तैनात उप निरीक्षक सर्वेश कुमार ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।