Noida News : सोती हुई पत्नी की गला काटकर और सिर में हथौड़ी मारकर हत्या करने वाला शख्स गिरफ्तार

Apr 5, 2025 - 18:46
Noida News  : सोती हुई पत्नी की गला काटकर और सिर में हथौड़ी मारकर हत्या करने वाला शख्स गिरफ्तार

Noida News : थाना फेस-वन क्षेत्र के सेक्टर-15 में रहने वाली एक इंजीनियर महिला को सोते समय गला काटने के बाद सिर में पर हथौड़ी मारकर हत्या करने वाले शख्स को आज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।


पुलिस उपायुक्त जोन प्रथम रामबदन सिंह ने बताया कि सेक्टर-15 के सी-ब्लॉक में रहने वाली आसमा 42 वर्ष को उनके पति नरूला हैदर उम्र 55 वर्ष ने शुक्रवार को दोपहर में सोते समय गला काटने के बाद सिर में पर हथौड़ी से सिर पर वार करके हत्या कर दी थी।

उन्होंने बताया कि मामले की जांच पड़ताल कर रही थाना फेस-वन पुलिस ने आज आरोपी पति को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि अभियुक्त से घटना में प्रयुक्त 1 हथौड़ा व 1 अवैध चाकू बरामद किया गया है।


 उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान अभियुक्त नूरउल्ला हैदर ने बताया कि वह पिछले दस साल से बेरोजगार है। मेरी पत्नी एनएमसी कंपनी में प्रोजेक्ट मेनेजर थी। इसी बात को लेकर मेरी पत्नी मुझसे दुर्व्यवहार करती थी।

जिससे आपसी विवाद चल रहा था। 4 अप्रैल 2025 को भी मेरी पत्नी फिर से मुझसे लडाई करने लगी तब मैने सोचा की रोज रोज की लड़ाई से अच्छा है कि इसे मार दूं। मैंने अपनी सोती हुयी पत्नी के पास जाकर उसकी गर्दन चाकू से काट दीं जिससे खून निकलने लगा फिर कमरे में ही रखी हथौड़ी से उसके सिर व चेहरे पर वार किया जिससे मेरी पत्नी की मौके पर ही मृत्यु हो गयी थी।