Kanwad Yatra 2024 : कांवड़ यात्रा के मद्देनजर 31 जुलाई से एक अगस्त तक बंद रहेंगे नोएडा के सभी स्कूल,
Noida News : कावड़ यात्रा और सावन की शिवरात्रि के चलते जनपद गौतम बुध नगर के जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कक्षा एक से 12वीं तक छात्रों की कल यानि 31 जुलाई और 1 अगस्त स्कूल बंद करने का आदेश जारी किया है। सारी कक्षाएं वर्चुअल लगेंगी। जिलाधिकारी ने इस संबंध में नोटिस जारी किया है।
Noida News :
कांवड़ यात्रा को देखते हुए जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने सभी स्कूलों को निर्देश जारी किए हैं कि वह कक्षा एक से 12वीं तक की कक्षाएं 31 और एक अगस्त को भौतिक रूप से संचालित नहीं करेंगे। दोनों दिन कक्षाएं वर्चुअल माध्यम से संचालित होंगी। दो अगस्त को जिलाधिकारी पहले ही सार्वजनिक अवकाश घोषित कर चुके हैं।
2अगस्त को जिलाधिकारी ने की है स्थानीय अवकाश की घोषणा
गौतमबुद्ध नगर में 2 अगस्त को स्थानीय अवकाश की घोषणा की गई है। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने सावन मास की शिवरात्रि जलाभिषेक के तीन अगस्त के अवकाश को निरस्त कर दिया है। इसकी जगह जिला प्रशासन दो अगस्त शुक्रवार को स्थानीय अवकाश घोषित किया है। दो अगस्त को जिले के सभी स्कूल-कॉलेज के साथ सरकारी कार्यालयों में अवकाश रहेगा।