Greater Noida News : लाखों रुपए कीमत के जेवरात चोरी करने वाले एक महिला समेत तीन बदमाश पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार, दो के पैर में लगी गोली

Sep 19, 2025 - 23:10
Sep 19, 2025 - 23:11
Greater Noida News : लाखों रुपए कीमत के जेवरात चोरी करने वाले एक महिला समेत तीन बदमाश पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार, दो के पैर में लगी गोली
लाखों रुपए कीमत के जेवरात चोरी करने वाले एक महिला समेत तीन बदमाश पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार, दो के पैर में लगी गोली

Greater Noida News : थाना बिसरख पुलिस ने शुक्रवार की देर रात को एक पुलिस मुठभेड़ के दौरान एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली दो बदमाशों को लगी है। इनके पास से पुलिस ने एक ज्वेलरी की दुकान का ताला तोड़कर चोरी किए गए करीब 6 लाख रुपए कीमत के जेवरात, घटना में प्रयुक्त वैगनरआर कार, देसी तमंचा, कारतूस आदि बरामद किया है।

Police Station Bisrakh Greater Noida News : पुलिस उपायुक्त जोन द्वितीय शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि थाना बिसरख क्षेत्र के एमनाबाद गांव के मार्केट में स्थित श्याम ज्वेलर्स की दुकान से सोने व चांदी के आभूषण 13 सितंबर की रात्रि को चोरी हो गए थे। इस मामले में दुकानदार ने थाना बिसरख में मुकदमा दर्ज करवाया था। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही पुलिस को आज सूचना मिली कि ज्वेलर्स की दुकान से चोरी करने वाले लोग वैगनआर कार में सवार होकर चोरी के जेवरात को बेचने के लिए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि ऐस सिटी गोल चक्कर के पास पुलिस चेकिंग कर रही थी, तभी एक वैगनआर कार वहां पर आई। संदिग्ध होने पर पुलिस ने जब उसे रुकने का इशारा किया तो कार में सवार लोग कार को तेजी से वापस मोड़कर भागने लगे।

Police Station Bisrakh Greater Noida News : उन्होंने बताया कि पुलिस ने पीछा करके कार को घेर लिया। अपने आपको पुलिस से घिरा देखकर कार में सवार बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से गोली चला दी। उन्होंने बताया की जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली सोनू पुत्र कलवा सिंह निवासी चरण सिंह कॉलोनी विजयनगर तथा गौरव पुत्र गजेंद्र सिंह निवासी ग्राम पतवारी जनपद गौतम बुद्ध नगर को लगी। उन्होंने बताया दोनों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उन्होंने बताया कि इनके गैंग की महिला साथी काजल पत्नी सूरज निवासी तिगरी जनपद गौतम बुद्ध नगर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गई थी। जिसे पुलिस ने कांबिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि इनकी निशानदेही पर पुलिस ने ज्वैलर की दुकान से चोरी किए गए सोने चांदी के आभूषण, जिसकी कीमत करीब 6 लाख रुपए है, बरामद किया है। उन्होंने बताया घटना में प्रयुक्त वैगनआर कार और अवैध हथियार भी पुलिस ने बरामद किया है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान मुठभेड़ में गिरफ्तार बदमाशों ने बताया कि उन्होंने 13 सितंबर की रात को एमनाबाद गांव के बाजार में स्थित श्याम ज्वेलर्स की दुकान का ताला तोड़कर सोने चांदी के जेवरात चोरी किया था। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में गिरफ्तार बदमाश सोनू के ऊपर पूर्व में आठ तथा गौरव के ऊपर पूर्व में दो और काजल के ऊपर दो मुकदमे दर्ज हैं।