Greater Noida News : पांच वर्ष फरार चल रहा 50 हजार रुपए का इनामी बदमाश गिरफ्तार

Greater Noida News : थाना बादलपुर पुलिस ने 5 वर्ष से फरार चल रहे 50 हजार रुपए के इनामी बदमाश को अवैध हथियार सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी 2020 में ग्रेटर नोएडा से ट्रक लेकर गया था तथा अमानत में खयानत करके ट्रक को हड़प लिया था। तब से यह फरार चल रहा था।
Police Station Badalpur Greater Noida News : थाना बादलपुर के प्रभारी निरीक्षक अमित भड़ाना ने बताया कि निरीक्षक दिनेश कुमार अपनी पुलिस टीम के साथ आज गस्त पर थे। जब वे मारीपत रेलवे स्टेशन के पास पहुंचे तो एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में दिखाई दिया। पुलिस ने उसे रोककर तलाशी ली तो उसके पास से एक अवैध तमंचा और कारतूस मिला। उन्होंने बताया कि पूछताछ पर उक्त व्यक्ति ने अपना नाम बिट्टू कुमार पुत्र सुनील ठाकुर निवासी जनपद सीतामढ़ी बिहार बताया। उन्होंने बताया कि जांच करने पर पुलिस को पता चला है कि यह थाना बादलपुर क्षेत्र का फरार अभियुक्त है। इसकी गिरफ्तारी पर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित है। उन्होंने बताया कि आरोपी वर्ष 2020 में श्रीमती ममता गांधी सभरवाल का ट्रक लेकर चला गया था। यह उनके ट्रक पर ड्राइवर के रूप में काम करता था। आरोपी ने उक्त ट्रक को कहीं पर बेच दिया था। पूछताछ के दौरान आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसके ट्रक के तेल का तेल खत्म हो गया था। मालिक पैसे नहीं दे रहा था, तो उसने सिलीगुड़ी के पास एक ढाबा पर ट्रक खड़ा कर दिया था। उसके बाद आरोपी मुंबई चला गया था। वहां पर वह ट्रक चला रहा था। उन्होंने बताया कि आरोपी को आज न्यायालय में पेश किया जा रहा है।