Greater Noida News : पुलिस मुठभेड़ में 25- 25 हजार रुपए के इनामी दो गैंगस्टर को लगी गोली

Dec 12, 2024 - 10:34
Greater Noida News : पुलिस मुठभेड़ में 25- 25 हजार रुपए के इनामी दो गैंगस्टर को लगी गोली
Greater Noida News : थाना  बिसरख पुलिस ने बुधवार की रात को एक मुठभेड़ के दौरान 25-25 हजार रुपए के दो इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली दोनों के पैर में लगी है। इनके खिलाफ पूर्व में कई मुकदमे दर्ज है। पुलिस ने इनके पास से चोरी की मोटरसाइकिल, देसी तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है। मुठभेड़ में पकड़े गए दोनों बदमाशों में से एक के ऊपर एनसीआर के विभिन्न थानों में 79 और दूसरे खिलाफ विभिन्न धाराओं में 60 मुकदमे दर्ज है। ये बदमाश गैंग बनाकर लूटपाट, चोरी आदि करते हैं।
Greater Noida News :
 पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि बुधवार की रात को थाना बिसरख पुलिस चेरी काउंटी क्षेत्र में चेकिंग कर रही थी, तभी मोटरसाइकिल पर सवार होकर दो बदमाश आते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने बदमाशों को रूकने का इशारा किया तो बदमाश रुकने की वजाए  पुलिस पार्टी पर गोली चलाते हुए भागने लगे। उन्होंने बताया की जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी गोली चलाई। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली हरप्रीत उर्फ प्रीत उर्फ जस्सी पुत्र सुखदेव सिंह तथा हरप्रीत सिंह उर्फ हनी को लगी। उन्होंने बताया कि दोनों घायलों का उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने देसी तमंचा, कारतूस तथा चोरी की एक मोटरसाइकिल बरामद की है।
 उन्होंने बताया कि दोनों बदमाश थाना बिसरख से गैंगस्टर एक्ट के मामले में वांछित थे। उनकी गिरफ्तारी पर 25-25 हजार रुपए का इनाम घोषित था। ये लोग लूट ,डकैती, चोरी हत्या के प्रयास सहित विभिन्न प्रकार की अपराध कारित करते थे। उन्होंने बताया कि अभियुक्त हरप्रीत के खिलाफ राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के विभिन्न थानो में लूटपाट, हत्या के प्रयास ,चोरी सहित विभिन्न धाराओं में 79 मुकदमे दर्ज हैं। जबकि हरप्रीत उर्फ हनि के खिलाफ विभिन्न थानो में लूटपाट चोरी सहित अन्य धाराओं में 60 मुकदमे दर्ज हैं।