Greater Noida News : थाना ईकोटेक- प्रथम क्षेत्र में कोफोर्ज कंपनी के सामने बीते मंगलवार को सड़क किनारे मिले अज्ञात महिला के शव के मामले में उसकी पहचान सोमवार को दिल्ली की रहने वाली श्रीमती सुमन के रूप में हुई है। वह थाना मंगोलपुरी क्षेत्र की रहने वाली थी। उनके बेटे ने 25 नवंबर को अपनी मां की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी।
Greater Noida News :
थाना ईकोटेक प्रथम के प्रभारी निरीक्षक अनुज राणा ने बताया कि एक बीते मंगलवार को थाना क्षेत्र मे सड़क किनारे मिले महिला के शव की पहचान सोमवार को श्रीमती सुमन के रूप में हुई है। दिल्ली पुलिस नोएडा पहुंची तथा उन्होंने शव के फोटो आदि के आधार पर महिला की पहचान की। उन्होंने बताया कि महिला का पोस्टमार्टम करवाया गया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि उनकी गला घोटकर हत्या की गई थी। उन्होंने बताया कि इस मामले में अग्रिम कार्रवाई दिल्ली के थाना मंगोलपुरी पुलिस द्वारा की जा रही है।