Greater Noida News : माल के अंदर फाइबर की सीट लगा रहे युवक की आंठवी मंजिल से गिरकर मौत
Greater Noida News : थाना बिसरख क्षेत्र के चेरी काउंटी सोसाइटी के पास एक मॉल में फाइबर की सीट लगाते समय एक 22 वर्षीय युवक आठवीं मंजिल से नीचे गिर गया। इस घटना में उसकी मौत हो गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Greater Noida News :
थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि रिजवान हुसैन 22 वर्ष निवासी दिल्ली फाइबर का सीट लगाने का कार्य करते थे। वह मंगलवार की शाम को चेरी काउंटी सोसाइटी के पास स्थित एक मॉल में आठवीं मंजिल पर फाइबर की सीट लग रहे थे, तभी वह असंतुलित होकर ऊंचाई से नीचे गिर गए। उन्होंने बताया कि इस घटना में उनकी मौके पर ही मौत हो गई। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। थाना प्रभारी ने बताया कि अगर वे इस मामले में कोई शिकायत करते हैं तो घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच करेगी।