Greater Noida News : एयरपोर्ट पर काम करते समय क्रेन में लगी आग

Dec 3, 2024 - 10:52
Greater Noida News : एयरपोर्ट पर काम करते समय क्रेन में लगी आग
Google Image
Greater Noida News : जेवर में निर्माणाधीन नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर काम करते समय एक क्रेन में अचानक आग लग गई। इस घटना के चलते मौके पर अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। 
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर निर्माण कार्य अंतिम दौर में है। इसी माह एयरपोर्ट पर कामर्शियल फ्लाइट का ट्रायल प्रस्तावित है। इसके लिए महानिदेशालय नागर विमानन की अनुमति का इंतजार किया जा रहा है। ट्रायल सफल होने पर अगले साल से एयरपोर्ट पर कामर्शियल सेवा शुरू हो जाएगी।
Greater Noida News :
 सोमवार को एयरपोर्ट साइट पर कार्य के दौरान एक क्रेन के चालक केबिन में आग लग गई। आग तेजी से भड़की। ऊंची लपटों के साथ आसपास धुआं हो गया। आस पास काम कर रहे कामगार वहां से भाग खड़े हुए। दमकल विभाग की मदद से आग पर काबू पाया गया।
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के नोडल अफसर शैलेंद्र भाटिया का कहना है कि क्रेन में लगी आग को समय रहते काबू कर लिया गया। कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है।एयरपोर्ट प्रबंधन की ओर से कहा गया है कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की साइट पर सोमवार को निर्माण उपकरणों में मामूली आग लगने की सूचना मिली। हमारी साइट पर मौजूद अग्निशमन दल ने आग पर तुरंत काबू पा लिया। कोई भी कर्मचारी घायल नहीं हुआ, और साइट पर काम बिना किसी बाधा के जारी है। हमारे कर्मचारियों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।