Greater Noida News : बिजली विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही के चलते 7 वर्षीय मासूम का काटना पड़ा दोनों हाथ, मुकदमा दर्ज

Greater Noida News : बिजली विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के चलते एक 7 वर्षीय मासूम को 11 हजार वोल्ट का करंट लग गया। इस घटना में उसके दोनों हाथ काटने पड़े। इस मामले में उसके पिता ने बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ थाना दनकौर में रिपोर्ट दर्ज करवाया है।
Police Station Dankaur Greater Noida News : थाना दनकौर के प्रभारी निरीक्षक मुनेद्र कुमार सिंह ने बताया कि नौशाद अली ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह ग्राम अच्छेजा बुजुर्ग के रहने वाले हैं। पीड़ित के अनुसार उनके घर के ऊपर से 11 हजार वोल्टेज की लाइन गुजर रही है। उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों से कई बार आग्रह किया कि वे वहां से तार हटा ले, लेकिन उन्होंने बिजली की लाइन वहां से नहीं हटाई। पीड़ित के अनुसार 22 मई 2025 को उसका 7 वर्षीय बेटा तैमूर घर की छत पर खेल रहा था, तभी 11 हजार वोल्ट लाइन की चपेट में वह आ गया, तथा उसके दोनों हाथ झुलस गए। उसे उपचार के लिए दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती करवाया गया, अत्यधिक झूलसे होने के कारण पीड़ित के बेटे तैमूर के दोनों हाथ काटने पड़े। पीड़ित के अनुसार विद्युत विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के चलते उसके पुत्र का जीवन अंधकारमय हो गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में पीड़ित ने दनकौर बिजली घर के जेई, एसडीओ सहित चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।