Greater Noida News : सड़क हादसे में 60 वर्षीय ट्रक परिचालक की मौत

May 28, 2025 - 13:14
Greater Noida News : सड़क हादसे में 60 वर्षीय ट्रक परिचालक की मौत
Google Image

Greater Noida News : थाना बादलपुर क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में एक 60 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Thana Badalpur Greater Noida News : थाना बादलपुर के प्रभारी निरीक्षक अमित भड़ाना ने बताया कि बीती रात को दीपक ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनके चाचा सतबीर पुत्र खुशीराम उम्र 60 वर्ष मूल निवासी जनपद झज्जर हरियाणा 27 मई को दादरी बाईपास के पास सड़क पार कर रहे थे, तभी एक अज्ञात वाहन चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए उन्हें टक्कर मार दिया। पीड़ित के अनुसार उनकी चाचा एक ट्रक पर परिचालक के रूप में काम करते थे। उन्होंने बताया कि इस घटना में सतबीर की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।