Greater Noida News : सोसाइटी में गलत दिशा से प्रवेश को लेकर मारपीट, दो गिरफ्तार

Greater Noida News : थाना बिसरख क्षेत्र के आम्रपाली गोल्फ फॉम सोसाइटी में तैनात सिक्योरिटी गार्डों और वहां रहने वाले एक व्यक्ति के बीच बीती रात को मारपीट हो गई। पुलिस के अनुसार रेजिडेंट गलत दिशा से सोसाइटी में कार से प्रवेश करना चाह रहे थे। गार्ड्स ने मना किया तो दोनों पक्षों में मारपीट हुई। पुलिस ने मारपीट करने वाले दो सिक्योरिटी गार्ड्स को गिरफ्तार कर लिया है।
Police Station Bisrakh Greater Noida News : पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह की मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना बिसरख क्षेत्र के आम्रपाली गोल फॉम सोसाइटी के गेट पर सिक्योरिटी गार्ड तैनात है। इसी बीच वहां रहने वाला एक व्यक्ति गलत दिशा से सोसाइटी में कारण से प्रवेश कर रहे थे। गार्ड ने उन्हें रोका तो दोनों पक्ष के बीच मारपीट हो गई। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने मारपीट करने वाले दो सिक्योरिटी गार्ड सत्यम और गौतम को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं वहां रहने वाले कुछ लोगों का कहना है कि पुलिस की मौजूदगी में ही रेजिडेंट्स ने गार्ड्स के साथ मारपीट की। गलती होने के बावजूद भी रेजिडेंस के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई। पुलिस ने एक तरफा कार्रवाई की है।