Greater Noida News : सड़क हादसे में युवक की मौत
 
                                    Greater Noida News : थाना जारचा क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई है।
Greater Noida News :
थाना जारचा के प्रभारी निरीक्षक अमित खारी ने बताया कि मोहित तोमर पुत्र सतपाल ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह जनपद हापुड़ के रहने वाला है। पीड़ित के अनुसार उसका भाई अंकित पुत्र सतपाल दो सितंबर की रात को अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपनी ससुराल ऊंचा हमीरपुर गांव जा रहा था। पीड़ित के अनुसार मुन्नी देवी हॉस्पिटल के पास किसी अज्ञात वाहन चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए उसकी मोटरसाइकिल में टक्कर मार दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि इस घटना में अंकित की मौके पर मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर वहां पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि वाहन चालक मौके से भाग गया है। उसकी तलाश की जा रही है।
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 


 
                                                                                                                                             
                                                                                                                                             
                                                                                                                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                            