Greater Noida News : कार का शीशा तोड़कर कीमती पार्ट्स व दस्तावेज चोरी
Greater Noida News : थाना कासना में एक छात्र ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात बदमाशों ने उसकी कार का शीशा तोड़कर कार के कीमती पार्ट्स और दस्तावेज चोरी कर लिया है।
Greater Noida News :
थाना कासना के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि वरुण बिष्ट ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह बेनेट विश्वविद्यालय में अपनी स्नातक की डिग्री लेने के लिए गए थे। वह अपनी बहन की कार लेकर गए थे। पीड़ित के अनुसार जिस दिन वह विश्वविद्यालय गए थे उस दिन बारिश हो रही थी। उस दिन उन्होंने छात्रावास में विश्राम किया। अगले दिन जब वह कार से घर जाने के लिए निकले तो उन्होंने देखा कि अज्ञात चोरों ने उनकी कार का शीशा तोड़कर कार में लगा हुआ म्यूजिक सिस्टम, कार की बैटरी, मोबाइल फोन होल्डर, कार के रजिस्ट्रेशन के कागजात आदि चोरी कर लिया है। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।