Greater Noida News : फ्लैट का ताला तोड़कर 8 लाख रुपए कीमत के जेवरात चोरी

Jun 26, 2024 - 10:54
Greater Noida News : फ्लैट का ताला तोड़कर 8 लाख रुपए कीमत के जेवरात चोरी
Symbolic image

Greater Noida News : थाना बिसरख में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात चोरों ने उसके फ्लैट का ताला तोड़कर उसके घर में रखे करीब 8 लाख रुपए कीमत के जेवरात चोरी कर लिया है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Greater Noida News : 

 थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि शरद कुमार पुत्र प्रेमचंद निवासी महागुन माइवुड सोसाइटी ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह 21 जून को अपने घर से किसी काम के लिए बाहर गए थे। 25 जून को जब वह लौटकर आए तो उन्होंने देखा कि अज्ञात चोरों ने उनके फ्लैट का ताला तोड़कर वहां रखी आलमारी से करीब 8 लाख रुपए कीमत के गहने और अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है