Noida News : कार का शीशा तोड़कर नगदी, पर्स और महत्वपूर्ण दस्तावेज चोरी
Noida News : थाना सेक्टर 58 क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों ने एक व्यक्ति की कार का शीशा तोड़कर उसमें रखा हुआ बैग चोरी कर लिया। बैग में मोबाइल फोन, 20 हजार रुपए नगद और कीमती सामान रखा हुआ था।
Noida News :
थाना सेक्टर 58 के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि अतुल कुमार पुत्र अरुण कुमार ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह सेक्टर 56 में रहने वाले अपने मित्र से मिलने के लिए आए थे। पीड़ित के अनुसार वह अपनी कार खड़ी करके अपने मित्र के घर चले गए। जब वह वापस आए तो उन्होंने देखा कि अज्ञात चोरों ने उनकी कार का शीशा तोड़कर उसमें रखा हुआ बैग चोरी कर लिया है। पीड़ित के अनुसार उनके बैग में मोबाइल फोन, पर्स ,20 हजार रुपए नगद, एटीएम कार्ड ,आधार कार्ड आदि रखा हुआ था। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।