Noida News : नोएडा पुलिस ने विशेष चेकिंग अभियान में पकड़ी 90 लाख की नकदी

Apr 16, 2024 - 22:53
Apr 16, 2024 - 23:24
Noida News : नोएडा पुलिस ने विशेष चेकिंग अभियान में पकड़ी 90 लाख की नकदी
Noida News : जनपद गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए विशेष चेकिंग अभियान चला रही है। अभियान का मुख्य मकसद चुनाव में धन की काली कमाई पर अंकुश लगाना है। अभियान के तहत आज थाना बिसरख पुलिस एवं एफएसटी टीम ने एक सूचना के आधार दो व्यक्तियों कैलाश चन्द्रा पुत्र झल्लर शाहू निवासी एच-135 राजपुरम हाउसिंग कालौनी चिपियाना बुजुर्ग थाना बिसरख तथा आशीष तायल पुत्र आरडी तायल निवासी पंचशील ग्रीन-1 थाना बिसरख जनपद से क्रमशः 9 लाख 80 हजार व 2 लाख 50 हजार (कुल 12,30,000) रूपये बरामद किए। उन्होने बताया कि इसके अलावा बिसरख पुलिस और फ्लाइंग स्क्वॉड टीम द्वारा गश्त के दौरान, गौतम बुद्ध नगर में पंजीकृत एक स्कूटर को रोका गया और उस पर सवार व्यक्ति को पूछताछ के लिए रोका गया।उन्होंने बताया कि गौर सिटी निवासी आवेश कुमार के पास से सात लाख रुपये नकद जब्त किए गए। पुलिस आयुक्त के मीडिया प्रभारी ने बताया कि इस रकम के बारे में पूछताछ की गयी तो कोई संतोष जनक जबाव नहीं मिला। उन्होंने बताया कि अब तक कई लोगों से 90 लाख से अधिक की नगदी बरामद की जा चुकी है।

मीडिया प्रभारी ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर धन के दुरुपयोग को रोकने के लिए नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में विशेष टीमें गठित की गई है। आज चेकिंग अभियान के दौरान थाना बिसरख क्षेत्र से दो व्यक्तियों के कब्जे से कुल 12 लाख 30 लाख रुपए बरामद हुए है।उन्होंने बताया कि सोमवार को थाना फेस-दो पुलिस की टीम ने भंगेल बाजार के पास पीले रंग की ब्रेजा कार से तीन लाख रुपये का नगद बरामद किया है। कार में दिल्ली के जनकपुरी निवासी हारून राशिद और शमीम अहमद सवार थे। दोनों जब बाजार के पास से गुजर रहे थे तभी संदिग्ध लगने पर टीम ने कार चालक को रोका। कार की तलाशी लेने पर अंदर से कैश मिला। दोनों ने बताया कि रकम फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूरों को बतौर सैलरी देनी थी। हालांकि कार सवारों ने इस संबंध में ऐसा कोई साक्ष्य मुहैया नहीं कराया जिससे उनकी बातों को सही माना जा सके। रकम को कब्जे में लेकर पुलिस की टीम ने आयकर विभाग को कैश की बरामदगी के संबंध में जानकारी दे दी है। उन्होंने बताया कि बीते सप्ताह छह कारों से 24.11 लाख 470 रुपए बरामद किया गया था।

उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव में कोई प्रत्याशी काली कमाई को मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए प्रयोग ना कर सके इसके लिए चुनाव आयोग की सख्त निगरानी है। कैश की बरामदगी के लिए पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर सभी जोन में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। चुनाव के दौरान महज पचास हजार रुपये की नकदी साथ लेकर चलने की अनुमति है। इससे ऊपर की नगदी अगर कोई लेकर चलता है तो उसे इस संबंध में साक्ष्य प्रस्तुत करने होंगे वरना रकम को कोष में जमा करा दिया जाएगा। जांच के बाद ही संबंधित व्यक्ति को नकदी वापस मिलेगी।उन्होंने बताया कि आयकर विभाग को मामले की सूचना दी गई है। स्थानीय चुनाव अधिकारियों के अनुसार, आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से गौतम बुद्ध नगर में अबतक  90 लाख रुपये से अधिक की बेहिसाबी नकदी जब्त की गई है। गौतम बुद्ध नगर लोकसभा सीट पर 26 अप्रैल को मतदान होगा।