Noida News : संयुक्त टीम ने की गेमिंग जोन की चेकिंग, खामियां पाई जाने पर होगा मुकदमा दर्ज

May 28, 2024 - 06:35
Noida News : संयुक्त टीम ने की गेमिंग जोन की चेकिंग, खामियां पाई जाने पर होगा मुकदमा दर्ज

Noida News : गुजरात के राजकोट के गेम जोन में हुई घटना मे 27 लोगों की हुई मौत के बाद नोएडा पुलिस और जिला प्रशाशन अलर्ट हो गया है। नोएडा जिला प्रशासन और पुलिस विभाग अलर्ट हो गया है।

Noida News 

पुलिस आयोग श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि सोमवार को अग्निशमन विभाग, बिजली विभाग, जीएसटी और मनोरंजनकर विभाग की संयुक्त टीम ने अभियान चलाया। इसके तहत नोएडा के सभी मॉल में संचालित गेम जोन की जांच की गई है। गेम जोन प्रबंधन ने भी किसी भी तरह के हादसों से बचने के लिए तैयारी शुरू कर दी है। 

 सीएफओ प्रदीप चौबे ने अपनी टीम के साथ किड्ज गेमिंग जोन का निरीक्षण किया। साथ ही गेमिंग जोन की फायर सेफ्टी का जायजा लिया।

गौतमबुद्धनगर के मुख्य दमकल अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि नोएडा की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर एक टीम बनाई गई है। जिसमें अग्निशमन विभाग, बिजली विभाग, जीएसटी विभाग तथा मनोरंजन कर विभाग के अधिकारी शामिल हैं। इस टीम द्वारा अभियान चलाकर नोएडा में स्थापित गेमिंग जोन में आज सुरक्षा व्यवस्था व फायर सेफ्टी को चेक किया गया। उन्होंने बताया कि टीम इस बात को सुनिश्चित करेगी कि जनपद में जहां-जहां भी गेमिंग जोन स्थापित हैं वहां पर आग बुझाने के पर्याप्त उपाय हैं कि नहीं। उन्होंने बताया कि राजकोट की घटना के मद्देनजर गेम जोन में आग बुझाने के उपकरण व बंदोबस्त की जांच की जाएगी और कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जांच के दौरान कोई भी कमी या लापरवाही मिलती है तो गेमिंग जोन के संचालकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी और उन्हें बंद कराया जाएगा।