Noida News : कूड़े के ढेर में लगी भयंकर आग
Noida News : थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के बरौला पुलिस चौकी के पीछे जंगल में रविवार को किसी ने कूड़े के ढेर में आग लगा दी। फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों की मदद से करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
Noida News :
हवा तेज होने के कारण आग तेजी से फैल रही थी। अग्निशमनकर्मियों ने आग को एक दायरे में पहले सीमित किया उसके बाद पानी की बौछार कर आग पर काबू पा लिया। आग से किसी प्रकार की जनहानि और नुकसान तो नहीं हुई पर करीब एक घंटे तक आसपास धुआं फैला रहा। इससे उधर से गुजर रहे लोगों को सांस लेने में परेशानी हुई। सेक्टर-49 थाने की पुलिस भी सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंच गई।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि आशंका है कि किसी ने जानबूझकर कूड़े के ढेर में आग लगाई है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज पुलिस चेक कर रही है।सीएफओ के मुताबिक अगर किसी ने जानबूझकर आग लगाई होगी और उसकी पहचान हो गई तो संबंधित थाने में उसके खिलाफ केस भी दर्ज कराया जाएगा।