Noida News : नोएडा पुलिस को आज एक फर्जी ई-मेल मिली कि यहां के कुछ माल में बम धमाका हो सकता है। इस बात को ध्यान में रखते हुए पुलिस कमिश्नरेट गौतम बुद्ध नगर के तीनों जोन में स्थित मॉल की चेकिंग की गई। बाद में पता चला कि मेल झूठी थी। क्योंकि चेकिंग के दौरान कोई आपत्तिजनक वस्तु पुलिस को नहीं मिली।
Noida News :
अपर पुलिस आयुक्त गौतम बुद्ध नगर शिव हरी मीणा ने बताया कि आगामी त्योहारों के मद्देनजर नोएडा पुलिस लगातार सघन चेकिंग कर रही है। उन्होंने बताया कि बीती रात को सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले 760 लोगों को गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा यहां के विभिन्न होटल, रेस्टोरेंट, सामरिक महत्व के प्रतिष्ठान, मेट्रो स्टेशन आदि पर सघन चेकिंग की जा रही है। उन्होंने बताया कि इसके तहत आज सुबह को नोएडा पुलिस को एक फर्जी ई-मेल मिली जिसमें कहा गया कि कुछ माल में बम विस्फोट हो सकता है। उन्होंने बताया कि मेल के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की तथा यहां के सभी मॉल में चेकिंग की गयी। मेल झूठी थी क्योंकि पूरी चेकिंग के दौरान कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली है।
उन्होंने बताया कि इसके तहत नोएडा के सेक्टर 18 स्थित डीएलएफ मॉल में भी चेकिंग की गई। उन्होंने बताया कि इस दौरान सुरक्षा की मद्देनजर माल को खाली कराया गया। वहीं डीएलएफ मॉल के प्रवक्ता ने एक बयान जारी करके कहा है कि यह एक पुलिस के साथ संयुक्त रूप से मॉक ड्रिल था, जिसकी सहायता से माल की सुरक्षा का जायजा लिया गया। उनके अनुसार अपने ग्राहकों को सुरक्षा के लिए माल ने इस तरह का आयोजन किया, ताकि भविष्य में ग्राहकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते सुरक्षा को और पुख्ता किया जा सके। वहीं पुलिस द्वारा मॉल को खाली कराया जाने से लोगों में तरह-तरह के अफवाह फैल गई। लोगों ने सोशल मीडिया पर माल में बम होने की अफवाह है फैला दी।काफी देर बाद जाकर स्थिति स्पष्ट हो पाई। वही मॉल में फिल्म देख रहे लोगों को भी फिल्म देखने के दौरान बाहर निकलने के लिए कहा गया। इससे भी अफरा तफरी मच गई।