Greater Noida News : जिला मुख्यालय पर कल किसान संघर्ष मोर्चा का धरना-प्रदर्शन
Greater Noida News : जनपद गौतमबुद्व नगर में एक बार फिर किसान अपनी पूर्व की मांगों को लेकर बड़े स्तर पर धरना-प्रदर्शन करने की तैयारी में जुट गए हैं। धरना-प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए किसान संगठनों द्वारा गांव-गांव में बैठकों का आयोजन कर 29 मई को जिला मुख्यालय पर होने वाले प्रदर्शन में शामिल होने की अपील की जा रही है।
किसान संगठनों ने 10 फीसदी प्लॉट, आबादियों को तत्काल समाधान, नया भूमि अधिकरण कानून को लागू करने, किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस लिए जाने, भूमिहीन परिवारों को वेंडिंग जोन में तय आरक्षण के तहत दुकान आवंटित करने आदि की मांगों को लेकर 29 मई को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करने की घोषणा की है।
जानकारी के अनुसार किसान संघर्ष मोर्चा के नेतृत्व में अखिल भारतीय किसान सभा, भारतीय किसान परिषद और किसान एकता संघ ने कल जिलाधिकारी कार्यालय सूरजपुर ग्रेटर नोएडा पर विशाल धरना-प्रदर्शन करने की घोषणा की है।
इस संबंध में तीनों संगठन अपने-अपने स्तर से व्यापक तैयारी कर रहे हैं। इसी अभियान के तहत भारतीय किसान परिषद के अध्यक्ष सुखवीर प्रधान, किसान सभा के अध्यक्ष डॉ रुपेश वर्मा व संयोजक वीर सिंह सहित अन्य किसान नेताओं ने विभिन्न गांवों में सभा व जन संपर्क अभियान के माध्यम से क्षेत्र के किसानों से 29 मई को भारी संख्या में जिला मुयखलय पहुंचने की अपील की।
डॉ रुपेश वर्मा ने बताया कि यह आंदोलन ऐतिहासिक होगा और अपने अधिकारों को हासिल करने के लिए बड़ी संख्या में क्षेत्र के नागरिक बढ़-चढ़कर इस आंदोलन में हिस्सा लेंगे। सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा ने कहा कि हम किसानों के हक की लड़ाई में उनके साथ हैं। हमारे कार्यकर्ता भी किसानों के आंदोलन में शामिल होंगे।

