Greater Noida News : चौथी कक्षा के छात्र की बेरहमी से पिटाई
Greater Noida News : थाना सूरजपुर क्षेत्र के गांव खेड़ी भनोता स्थित एक स्कूल के अध्यापक ने बाल बड़े होने से नाराज होकर चौथी क्लास में पढ़ने वाले एक छात्र की बेरहमी से पिटाई कर दी। छात्र के बाल बड़े होने की वजह से अध्यापक को गुस्सा आ गया। उसने छात्र को स्टेज पर खड़ा करके डंडे से पीटा। छात्र टीचर से रहम की भीख मांगता रहा ,लेकिन उसने पिटाई जारी रखी। छात्र ने घटना की सूचना अपने परिजनों को दी। परिवार जनो ने इस मामले में स्कूल प्रबंधन और पुलिस से शिकायत की है।
Greater Noida News :
पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना सूरजपुर पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि यह घटना गांव खेड़ी भनोता के एमसी गोपीचंद इंटर कॉलेज की है। इस बाबत सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रही है। कई यूज़र ने अध्यापक के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं छात्रा के परिजनों ने भी पुलिस से स्कूल प्रबंधन और अध्यापक खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।