Noida News : ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार की मौत

Apr 20, 2024 - 12:52
Noida News : ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार की मौत
Symbolic image

Noida News : थाना बादलपुर क्षेत्र में आज सुबह को एक अज्ञात ट्रक चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए मोटरसाइकिल सवार युवक को टक्कर मार दिया। इस हादसे में एक 35 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Noida News : 

 थाना बादलपुर के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार यादव (आईपीएस) ने बताया कि थाना क्षेत्र के सादोपुर गांव के पास आज सुबह को बाइक पर सवार होकर जा रहे जितेंद्र पुत्र ओमप्रकाश उम्र 35 वर्ष को एक ट्रक चालक ने टक्कर मार दिया। वह इस घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए। वह मूल रूप से जनपद गाजियाबाद के रहने वाले थे। उन्होंने बताया कि उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है