Noida News : विभिन्न जगहों पर रहने वाले 9 लोगों की संदिग्ध अवस्था में मौत
Noida News : जनपद के विभिन्न जगहों पर रहने वाले 9 लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है।
पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना फेस- तीन क्षेत्र के मामूरा गांव में रहने वाली जमील (41 वर्ष) को उनके परिजनों ने गंभीर हालत में आज सुबह को नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां पर डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया है। उन्होंने बताया कि थाना फेस -3 पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि सेक्टर 55/63 तिराहे के पास कार्तिक चंद दास उम्र 40 वर्ष सड़क किनारे मूर्छित अवस्था में मिले। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उनकी मौत हो गई है। मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना सेक्टर 39 क्षेत्र मे रहने वाले रवि किशन श्रीवास्तव निवासी ग्राम छलेरा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है।
Noida News :
उन्होंने बताया कि थाना फेस- 2 क्षेत्र में रहने वाले राजकुमार 45 वर्ष की संदिग्ध हालात में मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि थाना बीटा-दो क्षेत्र में रहने वाले सचिन प्रकाश उम्र 39 वर्ष की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि थाना ईकोटेक- प्रथम क्षेत्र में रहने वाले प्रवेश उम्र 31 वर्ष की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि थाना सेक्टर 24 क्षेत्र में रहने वाली सुनीता नामक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि थाना सेक्टर 24 क्षेत्र में रहने वाली मंजू नामक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना सेक्टर 24 क्षेत्र में रहने वाली श्रीमती अंगूरी 82 वर्ष की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है।