Greater Noida News : ट्रेन की चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौत

Mar 12, 2025 - 10:04
Greater Noida News : ट्रेन की चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौत
 Greater Noida News : थाना बादलपुर क्षेत्र के अच्छेजा गांव के पास  एक व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आ गये। इस घटना में उसकी मौत हो गई है। थाना बादलपुर के प्रभारी निरीक्षक अमरेश कुमार ने बताया कि संजय पलिया पुत्र प्रभाकर निवासी रॉयल सिटी अच्छेजा बीती रात को रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे, तभी वह ट्रेन की चपेट में आ गये। उन्होंने बताया कि इस घटना में उनकी मौत हो गई। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे उपनिरीक्षक विशाल कुमार ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Greater Noida News :
13 वर्षीय किशोरी समेत दो ने की आत्महत्या
 विभिन्न जगहों पर रहने वाली एक किशोरी समेत दो ने मानसिक तनाव के चलते आत्महत्या कर लिया है।
 पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना फेस -2 क्षेत्र के याकूबपुर गांव में रहने वाली अनु पुत्री राज सिंह उम्र 13 वर्ष ने मानसिक तनाव के चलते अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सलारपुर कॉलोनी में रहने वाली पवित्रा दास पत्नी मंजेश उम्र 25 वर्ष ने बीती रात को मानसिक तनाव के चलते अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
3 माह के बच्चे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, जांच में जुटी पुलिस
 थाना दादरी क्षेत्र के म्यू-2 सेक्टर में रहने वाले एक तीन माह के बच्चे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
 थाना दादरी के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि म्यू-2 सेक्टर में रहने वाले समोर्ट का तीन वर्षीय बच्चा चीजुबो दूध पीने के बाद गंभीर रूप से बीमार हो गया। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया की मौत का कारण स्पष्ट न होने के चलते पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारण का पता चलेगा।