Greater Noida News: दो पक्षों में मारपीट, उप निरीक्षक ने दर्ज कराया मुकदमा
Greater Noida News : थाना ईकोटेक-प्रथम क्षेत्र के इमीलिया गांव में दो पक्ष आपस में मारपीट कर रहे थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब उन्हें समझाने का प्रयास किया तो वे नहीं माने। इस मामले में उप निरीक्षक ने दोनों पक्ष के आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।
Greater Noida News :
थाना ईकोटेक प्रथम के प्रभारी अनुज राणा ने बताया कि 2 सितंबर की रात को उपनिरीक्षक इमरान अंसारी अपनी टीम के साथ ग्रस्त पर थे। जब वह लोग इमलिया गांव पहुंचे तो उन्हें सूचना मिली कि गांव के दो पक्षों में आपस में झगड़ा हो रहा है। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने झगड़ा कर रहे लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे लोग नहीं माने। उन्होंने बताया कि पुलिस ने पकड़ने का प्रयास किया लेकिन आरोपी मौके से भाग गए। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि विजेंद्र भड़ाना, आदेश तथा सतवीर ,जगबीर आदि दो पक्षों के बीच झगड़ा हो रहा था। उन्होंने बताया कि पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।