Greater Noida News : पति ने पत्नी को मारी गोली, मौत

Greater Noida News : थाना दनकौर क्षेत्र के मुर्शदपुर गांव में रहने वाली एक विवाहिता को उसके पति ने गोली मारकर आज हत्या कर दी। घटना के बाद वह मौके से फरार हो गया। आरोपी नोएडा के मामूरा गांव में जनरल स्टोर की दुकान चलाता है।
Greater Noida News :
थाना दनकौर के प्रभारी निरीक्षक मुनेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार सुबह को थाना पुलिस को सूचना मिली कि मुर्शदपुर गांव में रहने वाली श्रीमती निधि (30 वर्ष) पत्नी दीपक की उसके पति दीपक ने गोली मार कर हत्या कर दी है। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौके पर विधि विज्ञान और डॉग स्क्वॉड को बुलाया गया है।
उन्होंने बताया कि घटना के बाद महिला का पति फरार है। उसके घर पर कोई नहीं है। उन्होंने बताया कि मृतका के मायके वालों को घटना की सूचना दे दी गई है। थाना प्रभारी ने बताया कि निधि की 4 वर्ष पूर्व दीपक से शादी हुई थी। उन्होंने बताया कि वह नोएडा के मामूरा गांव में जनरल स्टोर की दुकान चलाता है। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस सभी पहलुओं के ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है।