Noida News : मोबाइल फोन के टावर से कीमती उपकरण चोरी कर रहा चोर रंगे हाथों पकड़ा
Noida News : थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सलारपुर कॉलोनी में लगे मोबाइल फोन के टावर से कीमती उपकरण चोरी कर रहे हैं एक चोर को आसपास के लोगों ने चोरी करते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। उसकी जमकर पिटाई करने के बाद लोगों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया।
Noida News :
थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सलारपुर में रहने वाले प्रवीण ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनके घर के पास लगे मोबाइल फोन के टावर से विमलेश कुमार नामक युवक की बीती रात को कीमती उपकरण चोरी कर रहा था। उसे चोरी करते हुए लोगों ने देख लिया तथा उसे पड़कर जमकर पीटा, और पुलिस के हवाले कर दिया। उसके पास से पुलिस ने चोरी किया हुआ उपकरण भी बरामद किया है।