Greater Noida News : चार्टर्ड अकाउंटेंट की ईमेल आईडी हैककर बदमाशों ने कंपनियों का डाटा किया चोरी

Greater Noida News : थाना बीटा- दो में एक चार्टर्ड एकाउंटेंट ने बीती रात को रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात बदमाशों ने उनकी ई-मेल आईडी को हैक कर लिया तथा उनके द्वारा जिन कंपनियों का कार्य किया जा रहा था, उनकी भी आईडी पासवर्ड हैक कर अपना पर्सनल आईडी व मोबाइल नंबर डालकर उपरोक्त कंपनियों के नाम से जीएसटी के फर्जी बिल काटे गए, जिससे कंपनियों को लाखों का आर्थिक नुकसान हुआ है।
Greater Noida News :
थाना बीटा- दो के प्रभारी निरीक्षक विद्युत गोयल ने बताया कि बीती रात को चार्टर्ड अकाउंटेंट भीम कुमार पुत्र रामकुमार सोनी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनका जगत फार्म में टैक्स कंसलटेंसी का कार्यालय है। पीड़ित के अनुसार अज्ञात बदमाशों ने वर्ष 2023 के दिसंबर माह में उनका ईमेल आईडी को हैक कर लिया। उनके यहां जिन कंपनियों का काम होता है उनका आईडी पासवर्ड हैक कर अपना पर्सनल आईडी व मोबाइल नंबर डालकर इन कंपनियों के डाटा में छेड़छाड़ की गई तथा जीएसटी के फर्जी बिल काटे गए। इस वजह से इन कंपनियों को लाखों का नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस इस तथ्य को भी देख रही है कि सीए ने इतनी देर से रिपोर्ट क्यों दर्ज करवाई।