Greater Noida News : सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार की मौत
Greater Noida News : थाना बादलपुर क्षेत्र के डेरी मच्छा गांव के पास बीती रात को एक अज्ञात वाहन चालक ने तेजी व लापरवाही से वाहन चलाते हुए मोटरसाइकिल सवार तारा सिंह पुत्र बाबूराम उम्र 22 वर्ष को टक्कर मार दिया। इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
Greater Noida News :
थाना बादलपुर के प्रभारी निरीक्षक अमरेश कुमार सिंह ने बताया कि घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उनकी मौत हो गई। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।