Greater Noida News : चाय बनाने वाली कंपनी में लगी भयंकर आग
Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक- 12 में स्थित एक चाय बनाने वाली कंपनी ने आज सुबह को अज्ञात कारण से भयंकर आग लग गई। मौके पर पहुंची दमकल विवाह के आठ गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। इस घटना में कोई जन- हानि हुई है।
Greater Noida News :
जनपद गौतम बुद्ध नगर के मुख्य दमकल अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक- 12 क्षेत्र में स्थित मास्टरब्लेंड प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी जिसमें चाय बनाया जाता है, उसमें अज्ञात कारण से आज सुबह को आग लग गई। उन्होंने बताया कि आग की सूचना पाकर मौके पर दमकल विभाग की आठ गाड़ियां पहुंची। उन्होंने बताया कि 3 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। सीएफओ ने बताया कि इस घटना में कोई जन- हानि नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि आग लगने के कारण और आग से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है।