Greater Noida News : स्टंटबाजों ने सड़क किनारे खड़े बच्चे को किया घायल
Greater Noida News : थाना कासना में एक युवक ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि दो युवक बाइक पर स्टैंड कर रहे थे। उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी उनकी मोटरसाइकिल से टकरा गई। इस घटना में बाइक के पास खड़े बेटे को गंभीर चोट आई है।
Greater Noida News :
थाना कासना के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि नरेंद्र कुमार पुत्र दयाचंद निवासी ग्राम लुक्सर ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 28 अगस्त को वह अपने बेटे गौतम चौधरी और अवनीश के साथ बाइक पर सवार होकर एक बैंक में खाता खुलवाने के लिए जा रहे थे। गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी के गेट नंबर-6 के पास उन्होंने अपनी बाइक रोक ली, तथा वह लघु शंका करने चले गए। उनके दोनों बेटे बाइक के पास खड़े थे। इसी बीच एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर दो युवक स्टंट करते हुए आए। दोनों हाथ छोड़कर बाइक चला रहे थे। उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी बाइक में लगी। वहां खड़े उनके बेटे गौतम चौधरी के सिर और पैर में गंभीर चोट आई है। उन्होंने बताया कि उसे उपचार के लिए जिम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उन्होंने बताया कि पीड़ित के अनुसार उसके बेटे की हालत गंभीर बनी हुई है। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।