Greater Noida News : पुलिस मुठभेड़ में शातिर चोर गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

Oct 8, 2024 - 23:21
Greater Noida News : पुलिस मुठभेड़ में शातिर चोर गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

Greater Noida News : थाना सूरजपुर पुलिस ने मंगलवार की रात को एक पुलिस मुठभेड मे शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली उसके पैर में लगी है। इसके पास से पुलिस ने चोरी किया हुआ एक मोबाइल फोन ,12 हजार रुपए नगद और अन्य सामान बरामद किया है।

Greater Noida News : 

 पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह की मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना सूरजपुर पुलिस मंगलवार की रात को चैकिंग कर रही थी, तभी बाइक पर सवार होकर एक व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया। संदिग्ध होने पर पुलिस ने उसे रूकने का इशारा किया, लेकिन वह वहां से भाग गया। उन्होंने बताया कि पीछा करके पुलिस में उसे घेर लिया। बदमाश ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से गोली से चलाई। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली अभिषेक पुत्र नेत्रपाल के पैर में लगी है। उन्होंने बताया कि इसके पास से पुलिस ने चोरी की एक मोटरसाइकिल, एक देसी तमंचा, कारतूस तथा विभिन्न जगहों से चोरी किए हुए सामान को बेचकर इकट्ठा की गई 12 हजार रुपए की नगदी, मोबाइल फोन बरामद किया है। उक्त बदमाश ने थाना ईकोटेक -3 क्षेत्र में चोरी के सात घटनाओं को करना स्वीकार किया है।