Greater Noida News : महिला के पति ने बैंक कर्मचारियों के साथ मिली भगत कर खाते से निकाल लाखों की रकम
Greater Noida News : थाना बीटा- दो मेक महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसके पति और बैंक के कर्मचारियों ने धोखाधड़ी कर उसके खाते से 21 लाख 72 हजार रुपए निकाल लिया। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Greater Noida News :
थाना बीटा -2 के प्रभारी निरीक्षक विद्युत गोयल ने बताया कि श्रीमती पवीना ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनका एचडीएफसी बैंक सेक्टर 142 में खाता है। उनके अनुसार उन्हें मैसेज आया कि उनके खाते से 21 लाख 72 हजार रुपए निकाल लिए गए हैं। पीड़िता के अनुसार जब उसने सेक्टर 142 स्थित बैंक के मैनेजर इशिता चक्रवर्ती से बात की तो उसने पैसे ट्रांसफर होने की बात बताई। उन्होंने बताया कि महिला का आरोप है उसके पति सतविंदर सिंह बसु तथा उसके पिता मनजीत सिंह बसु मां श्रीमती सुरेंद्र कौर बसु और एचडीएफसी बैंक के कर्मचारियों ने मिली भगत करके उसके खाते से यह रकम निकाली है। पीड़िता के अनुसार उसे इस बात का भय है कि उसके पति और ससुराल के लोग धोखाधड़ी करके उसके बैंक से और रकम निकाल सकते हैं।