Greater Noida News : एसीपी का बेटा हुआ साइबर अपराध का शिकार

Jun 27, 2024 - 13:21
Greater Noida News : एसीपी का बेटा हुआ साइबर अपराध का शिकार
Symbolic image

Greater Noida News : थाना सूरजपुर क्षेत्र के इटा-वन सेक्टर में स्थित स्टाफ कॉलोनी में रहने वाले गौतम बुद्ध नगर में तैनात सहायक पुलिस आयुक्त के बेटे को अपने जाल में फंसाकर अज्ञात साइबर अपराधियों ने उसके खाते से एक लाख 6 हजार 972 रूपए अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिया। आरोपियों ने पीड़ित से कहा कि उसके द्वारा भेजा गया कुरियर में एटीएम कार्ड, लैपटॉप सहित कई संदिग्ध चीजे मिली है। जिसे मुंबई कस्टम विभाग द्वारा रोका गया है। उसके खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की जाएगी।

Greater Noida News : 

पार्सल में आपत्तिजनक वस्तु होने का भय दिखाकर एक लाख 6 हजार 972 रुपया खाते में करवाया ट्रांसफर

 थाना सूरजपुर के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि शुभम पांडे पुत्र रमेश चंद्र पांडे निवासी स्टाफ कॉलोनी ईटा- प्रथम ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 16 जून को उनके मोबाइल फोन पर फोन आया। फोन करने वाले ने कहा कि वह मुंबई एयरपोर्ट के कस्टम विभाग से बोल रहा है। उसने कहा कि आपके द्वारा मलेशिया में एक पार्सल भेजा गया है, जिसमें कई एटीएम कार्ड और लैपटॉप तथा अन्य संदिग्ध चीज मिली है। उसे रोक लिया गया है ,आपके खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की जाएगी। आरोपी ने पीड़ित को डरा धमका कर उसे 17 जून को अपने खाते में 79,822 रुपए वह 20 जून को अपने खाते में 27,150 रुपए ट्रांसफर करवा लिया। पीड़ित के अनुसार वह इस घटना के चलते आर्थिक व मानसिक रूप से परेशान कर रहा है। पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।