Noida News : शातिर लुटेरा गिरफ्तार, 15 हजार रुपए नगद और अवैध हथियार बरामद
Noida News : थाना सेक्टर 58 पुलिस ने बीती रात को एक शातिर लुटेरे को गिरफ्तार किया है। इसके पास से पुलिस ने लूटी हुई रकम में से 15 हजार रुपए नगद,अवैध हथियार तथा पेपर स्प्रे बरामद किया है। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपी ने लूटपाट की कई वारदातें करनी स्वीकार की है।
Noida News :
थाना सेक्टर 58 के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि बीती रात को एक सूचना के आधार पर उप निरीक्षक जयदीप मलिक ने विपिन उर्फ गजी उर्फ डब्बू को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इसके पास है पुलिस को एक अवैध चाकू और पेपर स्प्रे मिला है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि आरोपी लोगों के साथ लूटपाट करने की नीयत से घूम रहा था। उन्होंने बताया कि यह लूटपाट की कई वारदाते कर चुका है। इसने सेक्टर 62 के पास एक व्यक्ति से नगदी लूटनी सहित स्वीकार किया है। उन्होंने बताया कि यह बदमाश लोगों के ऊपर चाकू से हमला कर या पेपर स्प्रे छिड़ककर उनसे लूटपाट करता है।