Noida News : शहीद कांस्टेबल के शोक संतप्त परिजनों को पुलिस आयुक्त ने वेतन से दिया एक लाख की सहायता राशि , गौतम बुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट में तैनात सभी पुलिसकर्मी एक दिन का दिया वेतन

Noida News : जनपद गाजियाबाद के थाना मसूरी क्षेत्र के नाहल गांव में बीती रात को बदमाश को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हुए जानलेवा हमले में शहीद हुए कांस्टेबल सौरव के परिजनों को सहायता राशि के रूप में पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह ने अपने वेतन से एक लाख रुपए देने की घोषणा की है। वही गौतम बुद्ध नगर में तैनात सभी पुलिस कर्मी अपना एक दिन का वेतन उनके परिजनों को सहायता राशि के रूप में देगे।
पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि बीती रात को जनपद गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र में चोरी के मामले में वांछित एक बदमाश को पकड़ने गई पुलिस टीम पर बदमाश कादिर और उसके साथियों ने जानलेवा हमला कर दिया। इस घटना में गोली लगने से कांस्टेबल सौरभ की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह ने आज कांस्टेबल सौरभ के शोक संतप्त परिजनों को सहायता राशि के रूप में अपने वेतन से एक लाख रुपए देने की घोषणा की है। उन्होंने बताया कि कांस्टेबल सौरभ के परिजनों को गौतम बुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट मे तैनात सभी पुलिसकर्मी एक दिन का वेतन देंगे। उन्होंने बताया कि यह राशिफल 75 लाख 16 हजार रुपए बैठती है ।