Noida News : दहेज में 5 करोड रुपए की मांग करने का आरोप, पति समेत 7 के खिलाफ मुकदमा दर्ज
Noida News : थाना सेक्टर 39 में एक महिला ने अपने ससुराल पक्ष के सात लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया है।
Noida News :
थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि एक महिला ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी शादी मनीष राठौर पुत्र राम किशोर राठौड़ से 22 नवंबर वर्ष 2021 को हिंदू रीति रिवाज के साथ जेपी रिसोर्ट में हुई थी। उन्होंने बताया कि पीड़िता के अनुसार शादी के समय से ही उसके ससुराल पक्ष लोग दहेज में 5 करोड रुपए की मांग कर रहे हैं। उन्होने बताया कि इस मामले में महिला की शिकायत पर महिला के पति मनीष राठौर पुत्र राम किशोर राठौड़, ससुर राम किशोर राठौड़, सास श्रीमती भगवान देवी, देवर अमित राठौर, ननद शिल्पी राठौर, मनीषा राठौड़, अरुण राठौर आदि के खिलाफ दहेज उत्पीड़न सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है
।