Noida News : बिल्डर और उसके साथियों ने की लाखों की धोखाधड़ी

Noida News : थाना सेक्टर 126 में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है तीन लोगों ने धोखाधड़ी करके उससे लाखों रुपए की ठगी कर ली।
Noida News :
थाना सेक्टर 126 के प्रभारी निरीक्षक भूपेंद्र बालियान ने बताया कि अनुज अजय कुमार राणा ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उन्होंने डब्लूटीसीएस बिल्डर के यहां एक दुकान बुक की थी। पीड़ित के अनुसार उन्होंने एग्रीमेंट के अनुसार बिल्डर को लाखों रुपए दे दिया। लेकिन बिल्डर ने उन्हें उनकी दुकान बनाकर नहीं दिया। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर आशीष भल्ला, पोलमी राय और नितिन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।