Noida News :विदेशी नागरिकों को एंटीवायरस बेचने के नाम पर ठगी करने वाले कॉल सेंटर का खुलासा

Apr 5, 2024 - 15:13
Noida News :विदेशी नागरिकों को एंटीवायरस बेचने के नाम पर ठगी करने वाले कॉल सेंटर का खुलासा

Noida News : थाना फेस- 1 पुलिस ने विदेशी नागरिकों को एंटीवायरस सॉफ्टवेयर बेचने के नाम पर ठगी करने वाले एक कॉल सेंटर का पर्दाफाश करते हुए वहां से 12 लोगों को गिरफ्तार किया है।

Noida News :

 पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना फेस -वन पुलिस ने आज एक सूचना के आधार पर विदेशी नागरिक को कॉल करके एंटीवायरस सॉफ्टवेयर बेचने के नाम पर ठगी करने वाले प्रदीप कुमार पुत्र रूद्र प्रसाद, अविरल गौतम पुत्र शैलेंद्र गौतम, ऋषभ शुक्ला पुत्र प्रमोद कुमार, अली हसन पुत्र महसूद हसन, अनुराग तोमर पुत्र रविंद्र कुमार, हरेंद्र चौधरी पुत्र राजेंद्र चौधरी, मोहम्मद राजू पुत्र मोहम्मद अतिक, संदीप कुमार पुत्र जगदीश, दीपक शर्मा पुत्र पारस , सौरभ पुत्र अजय सिंह, साकेत प्रियदर्शी पुत्र शैलेंद्र नाथ तथा शिवम पुत्र नंदकुमार को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इनके पास से 14 डेस्कटॉप, 14 की बोर्ड,14 माउस, 14 सीपीयू ,14 हेडफोन, एक वाई-फाई, एक राउटर तथा दो सर्वर बरामद हुआ है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि ये लोग विदेशी नागरिकों से संपर्क करते थे ,तथा उनसे कहते थे कि हमारी कंपनी के पास लैपटॉप और कंप्यूटर के लिए एंटीवायरस सिस्टम है। यह लोग विदेशी लोगों से 100 से 500 डालर प्रति वर्ष लेते थे। थाना प्रभारी ने बताया कि इनसे घहनता से पूछताछ की जा रही है। इन लोगों ने अब तक करोड़ों की ठगी करनी स्वीकार की है।