Noida News : थाना सेक्टर 113 क्षेत्र के सेक्टर 78 स्थित महागुन मॉडर्न सोसाइटी में रहने वाली एक छात्रा को उसी सोसाइटी में रहने वाला एक अधिवक्ता लिफ्ट में मिला। उसने छात्रा को पढ़ाई में मदद करने के बहाने उससे उसका नंबर ले लिया तथा उसके मोबाइल फोन पर अश्लील संदेश भेजने लगा। छात्रा एक दिन सोसाइटी के पार्क में बैठी थी तब वकील वहां पहुंच गया तथा उसने उसके साथ अश्लील हरकत की। इस मामले में नाबालिक छात्रा की तरफ से थाना सेक्टर 113 में मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
Noida News :
पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह की मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना सेक्टर -113 क्षेत्र के सेक्टर 78 स्थित महागुन मार्डन सोसाइटी में रहने वाली एक 17 वर्षीय छात्रा ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह अपनी सोसाइटी में लिफ्ट से जा रही थी। उसी सोसाइटी में रहने वाले सौरव पूरी नामक अधिवक्ता उसे मिले। उन्होंने उससे लिफ्ट में बात की तथा पढ़ाई में मदद करने के बहाने उसका नंबर ले लिया। उन्होंने बताया कि पीड़िता का आरोप है कि सौरव पूरी उसे मोबाइल फोन पर गंदे- गंदे और अश्लील मैसेज भेजना शुरू कर दिया। एक दिन वह सोसाइटी के पार्क में बैठी थी। वहां पर भी वह पहुंच गया तथा उसने उसके साथ अश्लील हरकत की। उन्होंने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपी फरार है उसकी तलाश की जा रही है।