Noida News : थाना सेक्टर 58 क्षेत्र के सेक्टर 62 स्थित जयपुरिया तिराहा के पास से हथियारबन दो बदमाशों ने उबर बाइक कंपनी के राइडर से हथियार के बल पर उसकी मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन और हेल्मेट लूट लिया। जब पीड़ित ने विरोध किया तो बदमाशों ने उसके ऊपर चाकू से वार किया। पीड़ित ने भागकर अपनी जान बचाई। जिस समय बदमाश घटना को अंजाम देकर भाग रहे थे, उसी समय चौकी प्रभारी बोलेरो जीप पर सवार होकर मौके पर पहुंचे। उन्होंने बदमाशों का पीछा भी किया। बदमाश चौकी प्रभारी की गाड़ी पर पीड़ित का हेलमेट और मोबाइल फोन मार कर भाग गए। मोबाइल फोन भी इस घटना में टूट गया है।
Noida news :
इस मामले में पुलिस ने लूट की बजाय चोरी की धारा में मुकदमा दर्ज किया है।अवनीश कुमार पुत्र रामाश्रय मूल निवासी जनपद फर्रुखाबाद ने बताया कि वह उबर कंपनी में राइडर का काम करता है। पीड़ित के अनुसार वह जयपुरिया तिराहा सेक्टर 62 के पास अपनी बाइक लेकर सवारी के इंतजार में खड़ा था, तभी वहां पर दो बदमाश आए। पीड़ित के अनुसार बदमाशों ने उसके ऊपर तमंचा तान दिया तथा उसके साथ लूटपाट करनी शुरू कर दी। पीड़ित ने विरोध किया तो दूसरे बदमाश ने उसके ऊपर चाकू से वार किया। पीड़ित ने वहां से भाग कर अपनी जान बचाई। पीड़ित के अनुसार बदमाश उसकी मोटरसाइकिल, बाइक में लगा हुआ मोबाइल फोन और हेलमेट लूटकर भाग गए।
इस बाबत पूछने पर थाना सेक्टर 58 के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की है कि उसकी बाइक चोरी हुई है। वहीं पीड़ित का कहना है कि जब उसके साथ जब लूट हुई तभी चौकी प्रभारी बोलेरो जीप पर सवार होकर मौके पर पहुंचे। उसने शोर मचाया, और चौकी प्रभारी ने बदमाशों का पीछा भी किया। बदमाश भागते हुए चौकी प्रभारी की बोलेरो जीप पर पीड़ित का हेलमेट और मोबाइल फोन फेंक गए। इस घटना में पीड़ित का मोबाइल फोन भी टूट गया है।
थाना सेक्टर 58 के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि रियाज अहमद ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात चोरों ने सेक्टर 59 स्थित उनके कार्यालय से उनकी मोटरसाइकिल चोरी कर ली है। पीड़ित के अनुसार वह 2 जुलाई को अपने कार्यालय आए थे, तथा उन्होंने अपनी बाइक अपने कार्यालय के बाहर खड़ी की थी। तभी बदमाशों ने उक्त वारदात को अंजाम दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि एक अन्य मामले में अभिषेक ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उन्होंने सेक्टर 62 स्थिति सॉफ्टवेयर कंपनी के बाहर अपनी बाइक खड़ी की। वहां से अज्ञात चोरों ने उनकी मोटरसाइकिल चोरी कर ली है। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।