Noida News : दो किशोरियां लापता, एक व्यक्ति पर अपहरण का आरोप

Jul 24, 2024 - 14:44
Noida News : दो किशोरियां लापता, एक व्यक्ति पर अपहरण का आरोप
Symbolic Image
Noida News : थाना फेस -1 क्षेत्र के सेक्टर 9 में रहने वाले एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनकी 13 वर्षीय बेटी अपनी 13 वर्षी सहेली के साथ घर से लापता है। पीड़ित ने पुलिस को बताया है कि उनके पड़ोस में रहने वाला एक युवक उन्हे मंदिर ले जाने के बहाने घर से ले गया था। उन्होंने दोनों किशोरियों के अपहरण की आशंका जताई है।
 थाना फेस- वन के प्रभारी निरीक्षक अमित भड़ाना ने बताया कि सेक्टर 9 में रहने वाले एक व्यक्ति ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनकी 13 वर्षीय बेटी तथा उनके पड़ोस में रहने वाली वाले एक अन्य व्यक्ति की 13 वर्षीय बेटी जो कि दोनों सहेली हैं, 22 जुलाई को घर से यह कहकर निकली थी कि वह मंदिर जा रही है। उन्होंने बताया कि पीड़ित के अनुसार उनके पड़ोस में रहने वाले बृजेश यादव उम्र 22 वर्ष दोनों को मंदिर लेकर गया था, लेकिन वे वापस नहीं आई। उन्होंने बताया कि पीड़ित ने अंदेशा व्यक्ति की है कि बृजेश ने  दोनों किशोरियों का अपहरण किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। दोनों किशोरियों को बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है।
Noida News :
15 वर्षीय छात्रा लापता
थाना सेक्टर- 113 क्षेत्र के सर्फाबाद गांव से एक 15 वर्षीय छात्रा लापता है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना सेक्टर -113 के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि एक व्यक्ति ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह सर्फाबाद गांव निवासी गज्जी यादव के मकान में किराए पर रहते हैं। पीड़ित के अनुसार 20 जुलाई से उनकी 15 वर्षीय बेटी घर से लापता है। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।