Greater Noida News : थाना कासना में एशियन पेंट के एक अधिकारी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनके यहां काम करने वाले कुछ लोगों ने धोखाधड़ी कर अमानत में खयानत कर पेंटरों को इनाम के रूप में पेंट के डिब्बे में डाले जाने वाला पेंटर्स टोकन का गवन किया है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Greater Noida News :
थाना कासना के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि रोहन वालिया ने बीती रात को रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनकी कंपनी में काम करने वाले स्थाई कर्मचारी सचिन कुमार, आशू, निखिल, पंकज कुमार, मनीष कुमार ,दुष्यंत प्रताप, अंकित कुमार ,अनिकेत कुमार, सौरव गौर, भारत कुमार तथा अन्य लोगों ने अवैध और गैर कानून रूप से कंपनी के मूल्यवान सुरक्षा पेंटर्स टोकन का गवन किया है, इन लोगों ने पेंटर्स की सहायता के लिए पेंट के डिब्बे में डाले जाने वाले टोकन को गवन करके पेट की दुकान करने वाले लोगों को बेचा तथा कंपनी के साथ लाखों की धोखाधड़ी की। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।